निर्मला सीतारमण ने आत्म-निर्भरता पर दिया जोर, कहा गणेश प्रतिमा भी चीन से क्यों खरीदना

निर्मला सीतारमण ने आत्म-निर्भरता पर दिया जोर, कहा गणेश प्रतिमा भी चीन से क्यों खरीदना


नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि विकास को बढ़ावा देने के लिए आयात करने में कुछ भी गलत नहीं है। मगर, उन्होंने सवाल किया कि गणेश की मूर्तियों को भी चीन से क्यों खरीदा जाए। भाजपा की तमिलनाडु इकाई के कार्यकर्ताओं को एक वर्चुअल लिंक के माध्यम से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में उपलब्ध नहीं होने वाले कच्चे माल का आयात करना और हमारे उद्योगों के लिए जरूरी चीजों को मंगवाना गलत नहीं है।


दरअसल, 15 जून को चीनी सेना ने जिस तरह से धोखे के बाद भारतीय सैनिकों पर हमला किया और भारतीय भूमि पर जिस तरह वह छल से एक बार फिर कब्जा करना चाहता है, उसका मुंहतोड़ जवाब सीमा पर चीन को दे दिया गया है। अब बारी देश को आत्मनिर्भर बनाकर चीन से आयात होने वाले समान को सीमित करने की है। केंद्र सरकार के आत्म-निर्भर अभियान पहल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आयात में कुछ भी गलत नहीं है, जो उत्पादन को बढ़ावा दे और रोजगार के अवसर पैदा करे और यह निश्चित रूप से किया जा सकता है।


Popular posts from this blog