भारत को इस साल के अंत तक मिल जाएगा पहला S-400 डिफेंस सिस्टम

भारत को इस साल के अंत तक मिल जाएगा पहला S-400 डिफेंस सिस्टम
नई दिल्‍ली।चीन के साथ सीमा पर चल रहे तनाव के बीच भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि उसे रूस से इस साल के अंत तक S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम मिल जाएगा। भारत को यह डिफेंस सिस्टम साल 2021 में मिलना था, लेकिन चीन के साथ चल रहे तनाव के चलते भारत ने इसे जल्दी दिए जाने की मांग की थी जिस पर रूस सहमत हो गया।रिपोर्ट्स के अनुसार रूस साल 2024 तक हर साल एक-एक S-400 एडवांस्ड एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की भारत को आपूर्ति करेगा। भारत और रूसके बीच साल 2018 में दुनिया के सबसे एडवांस्ड एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम S-400 की डील 5 अरब डॉलर यानी 40000 करोड़ रुपए में हुई थी। इसके तहत भारत को रूस से इसकी पांच यूनिट मिलना है। इसके अलावा भारत रूस से 31 फाइटर जेट भी खरीद रहा है और टी-90 टैंक के उपकरणों को लेकर भी बात चल रही है।भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सप्ताह रूस की यात्रा की थी, वहां उन्होंने रूस के उप प्रधानमंत्री युरी इवानोनिक बोरिसोव से मुलाकात थी। इस मुलाकात के दौरान बोरिसोव ने इस साल के अंत तक S-400 डिफेंस सिस्टम भारत को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। 


Popular posts from this blog